पानी फ़हुवारे कितनी सुकून देती है

छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तर पश्चिम स्थित है, जिला कोरिया जिसका मुख्यालय बैकुंठपुर है !
यंहा विभिन्न प्रकार के पर्यटन स्थल है ! इन्ही मे से एक है अमृतधारा जलप्रपात !
यह लगभग  120 मीटर ऊंचाई से नीचे गिर रहा है !
प्रकृतिक सौंदर्य,मनमोहक वादियों के बीच स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश के जलप्रपातों मे से एक अमृतधारा जो भादो के महीने मे भारी बारिश के जलधरा को छटा बिखेरती हुई, नीचे गिरती है ! जिसमे ऐसे प्रतीत होता है की मोतियों को जलधारा के साथ नीचे छोड़ा जा रहा हो !
 कभी कोरिया जिले मे आगमन हो तो जरूर एक बार पधारें 🙏

Comments